Home खास ख़बर शिखर धवन 2 मैच के लिए टीम से बाहर…

शिखर धवन 2 मैच के लिए टीम से बाहर…

1136
SHARE
विश्व विजेता बनने इंग्लैंड गई टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर रंग में लौटे शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। ‘गब्बर’ के बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। मतलब 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों में धवन नहीं खेल पाएंगे।
कैसे लगी चोट
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन दर्द की परवाह न करते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोकते हुए 109 गेंदों में 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

इस चोट के बाद ही धवन फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे।

अब धवन की जगह कौन?

अंगूठे में प्रैक्चर होने के बाद अब उनकी जगह केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाल सकते हैं। अगर धवन पूरी तरह फिट नहीं हो पाए तो टीम मैनेजमेंट धवन की जगह श्रेयर अय्यर या ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर सकता है।