Home अपना उत्तराखंड रुद्रपुर: कंटेनर ने दो सगी बहनों को रौंदा…

रुद्रपुर: कंटेनर ने दो सगी बहनों को रौंदा…

1451
SHARE

गदरपुर से आ रहे तेज अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से सेठी कॉलोनी निवासी दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवती गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़ फरार हो गया। इससे मौके पर लंबा जाम लग गया। गुस्साए लोगों ने कंटेनर में तोड़फोड़ की और जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस के मुताबिक सेठी कॉलोनी, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश निवासी सकेंद्र सैनी मजदूरी करता है। उसकी 18 साल की बेटी पुनीता और 25 साल की बैटी डॉली भी मजदूरी करते थे।

आज सुबह एक भवन निर्माण में कॉलोनी की खुशबू और एक अन्य युवती के साथ काम पर जा रही थीं। जैसे ही वह हाईवे पार कर रहे थे तो गदरपुर से आ रहे तेज कंटेनर ने चारों को टक्कर मार दी। इससे पुनीता ओर उसकी बहन डॉली की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि खुशबू सहित दो युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद से चालक फरार है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर कोतवाल कैलाश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कर दोनों बहनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बाद में पुलिस ने जैसे तैसे जाम खुलवाया। कोतवाल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दोनों महिलाओं की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। एक साथ दो बहनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत के गुस्साए लोगों ने कंटेनर में तोड़फोड़ कर दी।