Home अपना उत्तराखंड अल्टो कार के खाई में गिरने से 3 की मौत, एक घायल

अल्टो कार के खाई में गिरने से 3 की मौत, एक घायल

1262
SHARE

पौड़ी: पाबों ब्लॉक के अंतर्गत नाई गांव के समीप एक अल्टो कार खाई में लुढ़ककर करीब 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

हादसा सुबह करीब 6:25 पर हुआ। बताया जा रहा है कि नाई गांव से कुछ ग्रामीण साकरसैंण से पाबों बाजार की तरफ जा रहे थे। नाई गांव के निकट चालक नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिरते हुए नीचे दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई।

हादसे में शिरोमणी रतूड़ी (50) पुत्र कुलानंद रतूड़ी, पंकज रतूड़ी (30) पुत्र स्व कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम नाई साकरसैंण व घनश्याम शर्मा (35) पुत्र हरि दत्त शर्मा निवासी ग्राम नयाल गांव सोलन, हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

कार में अन्य सवार हिमांशु रतूड़ी पुत्र प्रदीप रतूड़ी निवासी नाई गांव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पाबों पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे देहरादून रेफर कर दिया। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। क्षेत्र में भी शोक की लहर है।