Home अपना उत्तराखंड गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी भीषण आग, पांच मजदूर झुलसे

गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी भीषण आग, पांच मजदूर झुलसे

944
SHARE
जानकारी के मुताबिक, पांचों घायल अपना काम पूरा कर कंपनी के दिए हुए कमरे में गए। जहां काफी देर से गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। इस दौरान कमरे की लाईट खोलते ही अचानक आग लग गई द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी खांडखाला में काम करने वाले कुंदन सिंह दयाल (48 साल) निवासी चोपड़ियाली चंबा, पुस्तक नाथ त्रिपाठी (29 साल) निवासी हरियाणा, राजन (22 साल) निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश, रिकू (22 साल) निवासी जौनपुर और शोले (23 साल) निवासी जौनपुर इस घटना कि चपेट में आए हैं। पांचों का ऋषिकेश एम्स इलाज चल रहा है।