प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के एक करोड़ एक लाख 6,880 किसानों के बैंक खाते में 2021 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी गई।
पीएम मोदी ने गोरखपुर से की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत
उन्होंने कहा कि 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाने हैं। पहली किस्त के तहत 2000 रुपये खाते में भेजे गए हैं। मोदी ने कहा कि कर्ज माफी का लाभ सिर्फ 10 फीसदी किसानों को मिलता है जबकि, इस योजना का लाभ 90 फीसदी किसानों को मिलेगा। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन सहित करीब 9888 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। अपने भाषण में उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।