Home अपना उत्तराखंड अगर हमने एक परमाणु बम फोड़ा तो भारत 20 ऐसे बम से...

अगर हमने एक परमाणु बम फोड़ा तो भारत 20 ऐसे बम से हमें खत्म कर देगा : मुशर्रफ

1025
SHARE

अपने देश की सरकार और सेना को चेताते हुए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेश मुशर्रफ ने कहा कि यदि हमने अपने पड़ोसी मुल्क पर एक भी परमाणु बम से हमला किया तो भारत 20 ऐसे बमों से हमलाकर हमें खत्म कर देगा।

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, यूएई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुशर्रफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि परमाणु हमला नहीं होगा। यदि हमने भारत पर एक भी परमाणु बम फोड़ा तो वह ऐसे 20 बम से हमला कर हमें तबाह कर देगा। इसका एकमात्र समाधान यही है कि हमें पहले ही उन पर 50 परमाणु बमों से हमला कर देना चाहिए ताकि वे हम पर 20 बम से हमला न कर सकें। क्या पाकिस्तान 50 बमों के साथ पहले हमला करने को तैयार है?

पूर्व पाक राष्ट्रपति का यह बयान पुलवामा आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद आया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस्राइल पाकिस्तान से संबंध स्थापित करना चाहता था। यूएई में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के प्रमुख ने कहा कि वह पाकिस्तान लौटने को तैयार हैं क्योंकि वहां का राजनीतिक माहौल उनके पक्ष में है।

मौजूदा सरकार में आधे मंत्री मेरे हैं। कानून मंत्री और अटार्नी जनरल उनके वकील रह चुके हैं। मुशर्रफ ने 1999 में कारगिल युद्ध के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट कर खुद सत्ता पर कब्जा कर लिया था। वह नौ साल तक देश के राष्ट्रपति रहे थे।