बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन T-20, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच खेल जाएगा। यह द्विपक्षीय सीरीज 21 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। यह दूसरा मौका होगा जब अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलेंगी।
दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए बीते तीन दिनों से स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस हफ्ते पहले ही वो अपनी टीम के साथ देहरादून पहुंच गए थे। तब से वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। ये सीरीज अफगानिस्तान के नाम ही होगी। वहीं, आयरलैंड टीम के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और हमारे पास अच्छे स्पिनर्स है।