अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

देहरादून पहुंचा शहीद मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शरीर

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड के उस सपूत को नमन…मूलरूप से उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के मोहन लाल रतूड़ी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए। फिलहाल उनका परिवार देहरादून में रहता है। उनका पार्थिव शव आज सुबह देहरादून उनके आवास पहुंच गया। इस दौरान उनके घर में अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर घर पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शहीद की बहादुर बेटी ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखा, तो आंखें भर आई। दिल में गुस्सा और मन में अपने शहीद पिता के लिए सम्मान लिए इस बेटी ने अपने पिता का सेल्यूट किया। इसके बाद एकटक देखती रही। मौके पर मौजूद लोग ये नज़ारा देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहीद की पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान हर किसी की आंख में आंसू के साथ गुस्सा और दिल में दर्द दिखा।

मौके पर मौजूद लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। जब तकर सूरज चांद रहेगा, मोहन तेरा नाम लगेगा, ये नारा भी गूंजता रहा। बताया गया कि हरिद्वार में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।शहीद जवान मोहन लाल रतूड़ी जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बनकोट गांव के जांबाज जवान मोहन लाल रतूड़ी की शहादत से पहाड़ सन्न है।मोहनलाल के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, ग्रामीणों की भी आंख नम है। इस समय शहीद जवान का परिवार देहरादून में रहता है।सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्हें अपनों के चले जाने का भी गम है। ये जवान अपने घर पर जल्द वापस लौटने का वादा कर ड्यूटी पर गए थे, लेकिन वापस ना लौट सके…शहीदों के घर में कोहराम मचा है।

Related Articles

Back to top button