Home अपना उत्तराखंड ममता को राहुल का समर्थन, लेकिन पूरे राज्य में TMC के खिलाफ...

ममता को राहुल का समर्थन, लेकिन पूरे राज्य में TMC के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बंगाल कांग्रेस

980
SHARE
बंगाल कांग्रेस राज्य भर में 6 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस इस दौरान शारदा चीट फंड और रोज़ वैली घोटाले की जांच जल्द से जल्द नतीजे तक पहुंचाए जाने की मांग करेगी।

केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त है। इसके बावजूद राज्य की कांग्रेस इकाई ममता और उनकी पार्टी टीएमसी के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस चिट फंड मामले में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की कथित संलिप्तता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बंगाल कांग्रेस राज्य भर में 6 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस इस दौरान शारदा चीट फंड और रोज़ वैली घोटाले की जांच जल्द से जल्द नतीजे तक पहुंचाए जाने की मांग करेगी। इसके साथ ही निवेशकों के पैसे उन्हें लौटाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कांग्रेस करने वाली है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेंद्र नाम मित्रा ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर हमारा स्टैंड तृणमूल समेत उन सभी दलों के साथ है जो बीजेपी के खिलाफ हैं, लेकिन राज्य की राजनीति में कांग्रेस टीएमसी और बीजेपी दोनों के खिलाफ लड़ेगी।’

मित्रा ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने कांग्रेस के 14 विधायकों और मालदा सांसद मौसम नूर को पार्टी में शामिल होने को मजबूर किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की और लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ काम किया। मित्रा ने सवाल किया कि इतना कुछ होने के बाद भी कैसे मैं टीएमसी से हाथ मिला सकता हूं?

इस मामले के अलावा भी कई बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य ईकाई का स्टैंड एक ही मुद्दे पर अलग-अलग रहता है। एक ओर इस मामले में भी ममता को राहुल का समर्थन प्राप्त है लेकिन राज्य कांग्रेस के नेता इसके खिलाफ हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पूर्व में कई बार ममता के साथ रैली में शामिल हुए हैं। इसके बाद कयास लगाया जाता है कि कांग्रेस और टीएमसी गठबंधन करेंगे लेकिन यहां के नेताओं ने हमेशा से इसे खारिज किया है।