अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़

मित्र पुलिस ने पहुँचाया चंद लम्हों में बच्चे को सड़क से माँ के पास।

ख़बर को सुनें

दिनांक 31 जनवरी की दोपहर को अल्मोड़ा अर्बन तिराह पर उत्तराखण्ड पुलिस की सीपीयू यूनिट को सड़क के बीचों-बीच एक ढाई साल का बच्चा घूमता हुआ मिला।

जाम तथा किसी भी प्रकार की कोई सड़क दुर्घटना न हो इसलिए सीपीयू यूनिट के एसआई सुरेन्द्र कोरंगा तथा हेड कां0 बलवंत राठौर ने बिना समय गंवाये बच्चे को अपने साथ ले लिया व आसपास बच्चे के परिजन के बारे में पूछने लगे, परन्तु जब बच्चे के परिजनों के सम्बन्ध में कुछ पता नही लगा तो सीपीयू यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना जिला कंट्रोल रुम को दी गयी। कंट्रोल रुम द्वारा उक्त सूचना को हल्द्वानी के सभी पुलिस थानों में अंकित करायी गयी तथा पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की गयी। पुलिस द्वारा लगभग एक घंटे में ही बच्चे को उसकी माँ दीपा पत्नी जगदीश खत्री निवासी ऐशबाग भोले नाथ गार्डन हल्द्वानी से सकुशल मिला दिया गया।

बच्चे को सामने पाकर मां बहुत खुश हुई। उत्तराखण्ड पुलिस व सीपीयू को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button