आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री Ashok Kumar IPS, DG Law & Order Sir द्वारा तीरंदाजी के इण्डिया कैम्प में चयनित Uttarakhand Police के कांस्टेबल सन्तोष कुमार से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
दिनांक 24 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक रोहतक हरियाणा में आयोजित हुए ओपन सलेक्शन ट्रायल वर्ल्ड चैम्पियशिप 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबल सन्तोष कुमार ने तीरंदाजी के कम्पाउंड ईवेन्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2087 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर इण्डिया कैम्प का टिकट हासिल किया है।