Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पहुंचे जोशीमठ, आईटीबीपी हिमवीरों से करेंगे...

उत्तराखंड: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू पहुंचे जोशीमठ, आईटीबीपी हिमवीरों से करेंगे मुलाकात

814
SHARE

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू मंगलवार को उत्तराखंड के जोशीमठ पहुंचे। वह यहां से औली गए जहां वह आईटीबीपी हिमवीरों से रूबरू होंगे।

किरण रिजिजू मआई 17 से जोशीमठ स्थित सेना के हेलीपेड पर पहुंचे। जहां उन्होंने आईटीबीपी प्रथम बटालियन में लंच किया। इसके बाद वह रोप वे से औली स्थित भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान के लिए रवाना हुए।

वह यहां रात्रि निवास करेंगे। इससे पहले वह आईटीबीपी हिमवीरों मुलाकात करेंगे और उनकी विभिन्न गतिविधियों से रूबरू होंगे।