Home अपना उत्तराखंड हेरोइन और गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

हेरोइन और गांजे के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

1065
SHARE

देहरादून। एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 52.2 ग्राम हेरोइन और 130 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

चौकी प्रभारी धारा कुलदीप पंत ने बताया कि रात को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गांधी पार्क के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 130 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित की पहचान संजय राय पुत्र सिपाही राय निवासी ग्राम पछखड़ा थाना मसरख, जिला छपरा, बिहार, हाल पता डोभालवाला के रूप में हुई।

चेकिंग के दौरान ही एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने अंबर प्लेस चौक के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान सन्नी कुमार पुत्र राजू कुमार निवासी मौली कांप्लेक्स, चंडीगढ़ के रूप में हुई। आरोपित के कब्जे से 52.2 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में सन्नी ने बताया वह चंडीगढ़ में ऑटो रिक्शा चलाता है। मद्रासी कॉलोनी में उसका ससुराल है। यहां के कुछ पेडलर्स से जान पहचान हो गई। जिसके बाद वह चंडीगढ़ से हेरोइन दून में बेचने के लिए लाया था।