Home अपना उत्तराखंड नेशनल रिले प्रतियोगिता: राष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का चेहरा बनेंगी अनुप्रीत कौर

नेशनल रिले प्रतियोगिता: राष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का चेहरा बनेंगी अनुप्रीत कौर

1189
SHARE
भारती शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य ने बताया कि अनुप्रीत 8 से 12 फरवरी के बीच हरियाणा के हिसार में एथलेटिक्स प्रतियोगिता होनी है। जिसमें 200 मी, 400मी, 600मी  और 4×100 मी रिले में अनुप्रीत उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि नेशनल खेलों में अनुप्रीत 11वीं बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें कि इससे पहले वे नेशनल स्तर पर चार बार खो-खो, दो बार योग, दो बार वॉलीबॉल, एक बार हैण्डबॉल औक एक बार एथलेटिक्स में हिस्सा ले चुकी हैं।