मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 जनवरी को डोइवाला के एक मदरसे में शिक्षक शौकीन ने नाबालिक छात्र के साथ कुकर्म किया। जिसके बाद छात्र काफी डर गया और मदरसे से भाग कर अपने गृहक्षेत्र मुरादाबाद चला गया। जहां उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। बीते रोज छात्र के परिजनों ने डोइवाला कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दर्ज कराई।
डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधारा पर आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही नाबालिग छात्र के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बयान में छात्र ने 20 जनवरी से पहले भी कुकर्म करने की बात कही है। कोतवाल राकेश गुसाईं ने कहा कि जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा कर छात्र का मेडिकल कराया जाएगा।