Home अपना उत्तराखंड गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर कदमताल करती दिखेगी टिहरी की शिवानी

गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर कदमताल करती दिखेगी टिहरी की शिवानी

1102
SHARE
नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ने वाली एनसीसी कैडेट शिवानी का 19 दिसंबर से दिल्ली में परेड के लिए प्रशिक्षण चल रहा है। शिवानी ने सितंबर 2018 से एक माह का प्रशिक्षण आर्मी कैंप रायवाला में लिया था। इसके बाद परेड के लिए उन्होंने नवंबर में गढ़ी कैंट में भी तैयारियां की थी।
 
शिवानी उत्तराखंड के एनसीसी मुख्यालय से चयनित जूनियर डिवीजन की टीम में शामिल होकर गणतंत्र दिवस पर आरडी परेड में अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, जवाहर नवोदय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिवानी का चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। शिवानी एनसीसी की होनहार कैडेट के साथ ही पढ़ाई में बहुत अच्छी है। शिवानी की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।