Home अपना उत्तराखंड प्रशासन ने 24 घंटे के लिए जारी किया ALERT, दो दिनों तक...

प्रशासन ने 24 घंटे के लिए जारी किया ALERT, दो दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद

1420
SHARE
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और बारिश जारी है। ऐसे में जिले के अधिकतर संपर्क मार्ग भी बाधित हो गए हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी किया है।
 

प्रभारी जिलाधिकारी दीप्ति सिंह ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश को देखते हुए जिले में 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा आज और कल दो दिनों के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।