बता दें कि पूर्व में चमोली में तैनात एसपी तृप्ति भट्ट के तबादले के बाद मंजूनाथ टीसी को हरिद्वार से स्थानांतरित कर चमोली का एसपी नियुक्त किया गया था. लेकिन समाज कल्याण छात्रवृति घोटाले के मामले में वह एसआईटी प्रमुख हैं, जिस नाते उनके चमोली ताबादले पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी.
इसके बाद शासन ने हल्द्वानी एसपी सिटी पद पर तैनात यशवंत सिंह चौहान को चमोली एसपी के पद पर तैनात किया था. बीते सोमवार एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक चमोली का पदभार ग्रहण कर लिया है