Home अपना उत्तराखंड अब किरायेदारों व घरेलू नौकरो का सत्यापन न करवाने वालों पर होगी...

अब किरायेदारों व घरेलू नौकरो का सत्यापन न करवाने वालों पर होगी कार्यवाही

747
SHARE

Doon Police द्वारा देहरादून भेत्र में संदिग्ध / बाहरी व्यक्तियों , घरेलू नौकरों/ किरायेदारों का सत्यापन चलाया जा रहा है। जिसमें संदिग्ध / बाहरी व्यक्तियों , घरेलू नौकरों/ किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर ऐसे लोगों के विरूध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। जिसमें अधिकतम जुर्माना 10 हजार तक का प्रावधान है।
दून पुलिस द्वारा आप सभी से अनुरोध किया जाता है। कि अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करें। जल्द से जल्द घरेलू नौकरों/ किरायेदारों का सत्यापन करवायें।