Home अपना उत्तराखंड BJP राष्ट्रीय परिषद बैठक: उत्तराखंड के सैकड़ों पदाधिकारी दिल्ली रवाना, मोदी देंगे...

BJP राष्ट्रीय परिषद बैठक: उत्तराखंड के सैकड़ों पदाधिकारी दिल्ली रवाना, मोदी देंगे 2019 जीत का मंत्र

900
SHARE
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद बैठक में मेयर, पालिका अध्यक्ष, सरकार में दायित्वधारी, पूर्व सांसद भी शामिल होंगे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, बीजेपी के नेता-विधायक और सांसद समेत 230 से ज्यादा कार्यकर्ता रवाना हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि आज शुरू होने वाली बैठक का समापन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठक के भाषण के साथ होगा, जो पूरी तरह से ‘मिशन 2019’  पर केंद्रीत रहेगा. माना जा रहा है कि  राष्ट्रीय परिषद बैठक में ही पार्टी का चुनावी नारा भी तय किया जाएगा. पिछले साल बीजेपी ने ‘सबका साथ सबका विकास नारे’ के साथ चुनाव लड़कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

माना जा रहा है कि आज से शुरू होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से करीब बीजेपी के 12 हजार प्रमुख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बैठक में विधानसभा चुनावों में हिंदी पट्टी के तीन मुख्य राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को मिली हार पर भी मंथन किया जाएगा और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया जाएगा.