Home उत्तराखंड उत्तराखंड- 9 माह के बच्चे ने 6 दिन में दी कोरोना को...

उत्तराखंड- 9 माह के बच्चे ने 6 दिन में दी कोरोना को मात।

887
SHARE

उत्तराखंड में दो दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 बनी हुई है। जिसमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा छह दिन में ठीक हो गया है। बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला मरीज बन गया है।

एक प्रशिक्षु आईएफएस सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री के मुताबिक बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। भगत सिंह कालोनी की मस्जिद कर्मचारी को कोरोना हो गया था। उनके संपर्क में आने से बच्चे को कोराना हुआ। 17 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था। जिसे ठीक होने के बाद अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मां ने नम आंखों से डिस्चार्ज के वक्त डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ समेत सबका शुक्रिया अदा किया।