Home खास ख़बर कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ट्रक में विस्फोट से 8 लोगों की...

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ट्रक में विस्फोट से 8 लोगों की मौत।

1750
SHARE
फोटो- एएनआई

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई यहां एक खदान के करीब ट्रक में विस्फोट हो गया जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाका रात करीब सवा दस के हुआ जिसका शोर और उसके झटके पड़ोस के चिकमंगलुरू जिले तक महसूस किए गए। ट्रक में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ों के साथ-साथ मजदूर भी सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है।

घटना पर शिमोगा जिला कलेक्टर के. बी. शिवकुमार ने बताया कि हमने बम निरोधक टीम की मदद ली है ताकि ये घटना क्यों हुई है ये पता चल सके। ये घटना रात में हुई इसलिए यहां कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा था। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खड़ी गाड़ी के साथ कौन था।