कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई यहां एक खदान के करीब ट्रक में विस्फोट हो गया जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाका रात करीब सवा दस के हुआ जिसका शोर और उसके झटके पड़ोस के चिकमंगलुरू जिले तक महसूस किए गए। ट्रक में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ों के साथ-साथ मजदूर भी सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है।
At least eight people have died in a dynamite blast at a railway crusher site in Hunasodu village: Shivamogga District Collector KB Shivakumar#Karnataka https://t.co/9JZ3qweHjK
— ANI (@ANI) January 21, 2021
घटना पर शिमोगा जिला कलेक्टर के. बी. शिवकुमार ने बताया कि हमने बम निरोधक टीम की मदद ली है ताकि ये घटना क्यों हुई है ये पता चल सके। ये घटना रात में हुई इसलिए यहां कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा था। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खड़ी गाड़ी के साथ कौन था।