भारत सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालना शुरु कर दिया है। विशेष विमानों से पिछले 2 दिनों में उत्तराखण्ड के भी कई छात्र वापस लौटे हैं। सोमवार सुबह भी उत्तराखण्ड के छात्रों का एक दल दिल्ली पहुंचा। फ्लाइट AI 1942 से सात छात्र दिल्ली उतरे। हवाई अड्डे पर उत्त्तराखण्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने लौटे छात्रों का स्वागत किया। यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इसमें उत्तराखण्ड के 7 छात्र तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्शी, अत्उल्ला मलिक, मो. मकरम, उर्वशी जैंथवाल।
उत्तराखण्ड के लगभग 200 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। भारत के अभी भी 13 हजार से अधिक लोग फंसे हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्तस्तरीय बैठक में रविवार को पीएम ने विदेशमंत्री एस. जयशंकर व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से यूक्रेन के ताजा हालात की जानकारी ली।