देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तराखण्ड में भी बर्ड फ्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू से प्रभावित राज्यों से प्रदेश में मुर्गियों, चूजों व अंडों के आयात पर रोक लगा दी है। इस बीच देहरादून में मोथरोवाला व एसएसपी ऑफिस के पास 6 कौवे मृत मिले हैं। उत्तराखण्ड पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. के के जोशी ने बताया है कि शव परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।
Six crows found dead in Mothrowala and near the office of SSP Dehradun. Carcasses sent for testing: Dr KK Joshi, Director, #Uttarakhand Animal Husbandry Department
— ANI (@ANI) January 7, 2021