Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज 4482 नए कोरोना मरीज, 6 की मौत…..

उत्तराखंड में आज 4482 नए कोरोना मरीज, 6 की मौत…..

344
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है, आज प्रदेश में 4482 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 06 मरीजों की मौत भी हुई, तो वहीं 1865 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 20620 हो गई है।

आज अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत 104, देहरादून में 1687, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग 75, टिहरी में 157, ऊधमसिंहनगर में 398, उत्तरकाशी में 45 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।