Home खास ख़बर 4 घंटे 8 मिनट 48 सेकेंड तक लगातार शीर्षासन कर विश्व रिकार्ड़...

4 घंटे 8 मिनट 48 सेकेंड तक लगातार शीर्षासन कर विश्व रिकार्ड़ बनाने का दावा।

651
SHARE

मध्यप्रदेश के महू में इन्फैन्ट्री स्कूल में कार्यरत भारतीय सेना के जवान जय कुमार पंवार ने शीर्षासन में नया कीर्तिमान कायम कर विश्व रिकार्ड बनाने का दवा किया है।उन्होंने 4 घंटे 8 मिनट 48 सेकेंड तक लगातार शीर्षासन कर नया कीर्तिमान कायम किया है। उनका दावा है कि यह विश्व रिकार्ड भी है और अपने दावे की पुष्टि के लिए वह गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर चुके हैं।वह रामनगर में योगाचार्य डॉ. नितिन डोमने के निर्देशन में योग के गुर सीख रहे हैं।डॉ. डोमने ने बताया कि शीर्षासन में अब तक 3 घंटे 3 मिनट पचास सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड था, जिसे भारत के किशन कुमार ने ही बनाया था। किंतु अब जयकुमार ने उस कीर्तिमान को तोड़ दिया है।रामनगर में मीडिया को अपनी इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए उन्होंने अपना प्रमाण पत्र भी दिखाया। 41 वर्षीय जयकुमार ने शीर्षासन के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई है और उनका दावा है कि वह इसे फिर से दोहरा सकते हैं।