प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को रुद्रपुर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने रूद्पुर में तीन सौ बेड के कोविड अस्पताल का लोकापर्ण किया। यह कोविड अस्पताल निर्माणाधीन पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की लागत से बन रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेडियोलॉजी ब्लॉक और अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर मिले फीडबैक के आधार पर कोविड पर नियंत्रण के लिए फैसले लिए गए, चाहे बीते दिनों लॉकडाउन लगाने का फैसला हो, स्थिति को देखते हुए फैसले लिए गए हैं। यहां पर शासन व मेडिकल की टीमों ने अच्छा काम किया है, साथ ही यहां पर कोविड पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और कोविड-19 सहित कई अन्य मुद्दों पर बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले बाजपुर जमीन प्रकरण का समाधान कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य, विधायक सौरभ बहुगुणा और विधायक राजेश शुक्ला नदारद रहे।
विधायक राजेश शुक्ला मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्य में शामिल होने के बाद चले गए। बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विधायक राजकुमार ठुकराल, खटीमा विधायक पुष्कर धामी, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी, वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार सहित अनेक लोग समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।