Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र 29 मार्च से….

उत्तराखण्ड विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र 29 मार्च से….

418
SHARE

उत्तराखण्ड की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरु होगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस तीन दिवसीय सत्र में सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुरूआती 4 महीने के लिए लेखानुदान लेकर आएगी। सरकार 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव जून या जुलाई में लाएगी। तब तक वह लेखानुदान से खर्च करेगी।

पहले सत्र सोमवार 28 मार्च से होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए सत्र 29 मार्च से करने का निर्णय लिया गया है।