Home उत्तराखंड CIMS&R देहरादून के 26 छात्र-छात्राओं का BLK मैक्स हॉस्पिटल में हुआ चयन….

CIMS&R देहरादून के 26 छात्र-छात्राओं का BLK मैक्स हॉस्पिटल में हुआ चयन….

449
SHARE

देहरादून स्थित कम्बाइंड पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। बी.एल.के. मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली प्लेसमेंट के लिए कॉलेज पहुंची। प्लेसमेंट ड्राइव में जी.एन.एम. व बी.एस.सी. नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बी.एल.के. मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से आई एच.आर. टीम ने प्रैजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद दो राउंड में छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली। कैंपस ड्राइव में कुल 26 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। प्लेसमेंट पाकर छात्र-छात्राएं बेहद खुश नजर आई तो वहीं अस्पताल के एच. आर. टीम ने प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए छात्र-छात्राओं की काफी सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी, मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, रजिस्ट्रार गिरीश जोशी, प्रिंसिपल गुरप्रीत सैनी एवं कॉलेज की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी विशाखा नेगी भी उपस्थित रहे। कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने चयनित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।