Home उत्तराखंड 26 फरवरी को रानीखेत में सेना भर्ती, 23 तक करा सकते हैं...

26 फरवरी को रानीखेत में सेना भर्ती, 23 तक करा सकते हैं पंजीकरण।

1044
SHARE

उत्तराखण्ड का हर युवा सेना में भर्ती होने की चाहत रखता है। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की परीक्षा की घड़ी अब नजदीक है। सैन्य स्टेशन रानीखेत में 26 फरवरी से कुंमाऊ रेजीमेन्ट की सेना भर्ती आयोजित की जा रही है। भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 जनवरी से शुरु हो चुके थे, अभी 3 दिन और 23 फरवरी तक पंजीकरण कराए जा सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक भर्ती में अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

 

भर्ती की तैयारियों को लेकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि सेना के अधिकारियों व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जिसमें भर्ती रैली को शांतिपूर्ण व सफलता के साथ कराने के लिए विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती रैली में सेना के अधिकारियों को हर संभव मदद दी जाएगी।उन्होंने भर्ती स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जल संस्थान को टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।