
उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बोर्ड अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पास हुए। जिसमें तय हुआ कि 25 जून से उत्तराखण्ड़ परिवहन निगम बसों का संचालन करेगा। फिलहाल 50 बसों के संचालन पर सहमति बनी है, बसें कम दूरी के रूटों पर चलेंगी। वहीं उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों को उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने पर भी सहमति बनी है। पूर्व में परिवहन निगम द्वारा खरीदी गई 300 बसों के लोन लेने को भी हरी झंडी मिली है। हरिद्वार बाईपास पर स्मार्ट सिटी के लिेए परिवहन निगम की जमीन के बदले आईएसबीटी परिवहन निगम को देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है। बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय उत्तराखण्ड़ शासन द्वारा लिया जाएगा।



