उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

नैनीताल में डॉ. बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. धामी को लगा कोरोना का पहला टीका।

ख़बर को सुनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून अस्पताल के नवीन ओपीडी में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दून अस्पताल में चिकित्सकों और हेल्थवर्करों के टीकाकरण से राज्य के सभी 13 जिलों में कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया। इस कड़ी में नैनीताल जिला मुख्यालय बीडी पांडे हॉस्पिटल में 100 मेडिकल स्टाफ को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

नैनीताल में बी. डी. पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के. एस. धामी को सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन दी गयी। टीका लगने के बाद प्रसन्नता के साथ डा. धामी ने टीके को पूरी तरह से सुरक्षित बताया। उन्होंने बताया सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों अनुसार ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही अन्य वैक्सिनों की तरह सामान्य है। पीएमएस केएस धामी ने बताया आज 100 लोगों जिसमें 21 पुरुषों सहित 79 महिलाओं को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम प्रोटॉकाल के तहत रजिस्ट्रेशन के साथ साथ बारी बारी से टीकाकरण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button