अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक की मौत, तीन अस्पताल में एडमिट

ख़बर को सुनें
स्वाइन फ्लू के मामले सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी गैर सरकारी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वाइन फ्लू से मरने वाला मरीज देहरादून के प्रेमनगर का बताया जा रहा है, जो मैक्स अस्पताल में भर्ती था. इलाज के दौरान वृद्ध ने तीन तारीख को दम तोड़ दिया था. अब रिपोर्ट आने के बाद साफ हुआ कि मृतक को स्वाइन फ्लू था. वहीं आठ तारीख को इंद्रेश अस्पताल में भी एक मरीज की मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि  CMO एस.के गुप्ता का कहना है कि मौत की वजह स्वाइन फ्लू लग रही है, लेकिन फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

देहरादून के CMO एस.के गुप्ता ने बताया कि सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के लिए कहा गया है. ताकि बीमारी अन्य मरीजों में न फैले. बता दें कि फिलहाल इंद्रेश अस्पताल में रुद्रप्रयाग के जखोली का एक स्वाइन फ्लू पीड़ित भर्ती है और दो देहरादून के मरीज सिनर्जी और मैक्स अस्पताल में एडमिट है.

Related Articles

Back to top button