उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश के सभी ब्लॉकों में खुलेंगे 2-2 इंग्लिश मीडियम स्कूल- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे।

ख़बर को सुनें

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीते दिनों प्राइवेट स्कूलों की फीस भरने में परेशानियों का सामना कर रहे अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कलों में पढाने की अपील की थी। और सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने का वादा किया था। शिक्षा मंत्री के इस बयान का जहां कई कई अभिभावकों ने समर्थन किया था तो वहीं कई अभिभावकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी, क्योंकि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति से हर कोई अनभिज्ञ है।

वहीं आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम प्रदेश के हर ब्लॉक में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। जिसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने आज शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में मंत्री ने कहा कि कक्षा 1 से 12 वीं तक प्रदेश के हर ब्लॉक में सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होंगे। शिक्षा मंत्री की यह कार्ययोजना अगर धरातल पर उतरी तो प्रदेश की शिक्षा में जरूर क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है, और शिक्षा मंत्री की अपील का अभिभावकों पर भी असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button