उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षाफल लगभग तैयार है। अब बोर्ड मुख्यालय में सोमवार को परीक्षाफल समिति की बैठक होगी, जिसमें परीक्षाफल की तिथि घोषित होने की उम्मीद है। अनुमान है कि रिजल्ट इसी माह घोषित हो सकता है।
ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों समेत उनके अभिभावकों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इधर, सीबीएसई सहित अन्य बोर्डों का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इसी कारण आए दिन उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने की अफवाह फैलाई जा रही है।
इससे चिंतित बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि फर्जी पत्र बनाकर अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रस्तावित परीक्षाफल समिति की बैठक में बोर्ड के सभापति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे।