Home अपना उत्तराखंड 116 सड़कों और 31 पुलों के लिए 100 करोड़ की स्वीकृति, युद्धस्तर...

116 सड़कों और 31 पुलों के लिए 100 करोड़ की स्वीकृति, युद्धस्तर पर निर्माण के आदेश

728
SHARE
सोमवार देर शाम अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जीओ जारी करते हुए प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि जल्द ही प्रस्तावित कार्यों को रजिस्टर्ड संस्थाओं के साथ बांड और एमओयू की शर्तों में साथ शुरू कर दें और साथ कड़ाई के साथ विकास कार्यों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित कर दें.

अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ये भी निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में कार्य पूर्ण की निर्धारित समय अवधि का विशेष ध्यान रखा जाय और निर्माण के आने वाली सामग्रियों का परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए. इतना ही नहीं निर्देशों में ये भी कहा गया है कि यदि किसी निर्माण के डिजाइन, मात्रा या गुणवत्ता में कोई खामी पायी जाती है तो सम्बंधित अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे.