प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा की शुरुआत करने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यात्रियों की दृष्टि से सीमित संख्या में सभी नियमों का पालन करते हुए चारधाम यात्रा खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरु करने का निर्णय देवस्थानम बोर्ड नहीं बल्कि सरकार द्वारा लिया जाएगा। साथ ही कहा कि प्रदेश में केवल कंटेनमेंट जोन छोडकर कहीं भी पाबंदी नहीं है, सभी जिलों को पहले ही खोला जा चुका है, उन्होंने कहा कि लोग काफी जागरूक हैं और अपने-आप ही वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। यह जनता का सहयोग भी है और प्रशासन की सफलता भी कि हम लोगों को जागरूक कर पाए हैं।
https://www.facebook.com/2081572412087628/posts/2671413189770211/
वहीं एक दिन पूर्व चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर एक जुलाई से चार धाम यात्रा राज्य के भीतर के लोगों के लिए शुरू करने की मांग की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य के पर्वतीय जिले जहां कोरेाना संक्रमण अधिक नहीं है और उन जिलों की स्थिति ठीक है। वहां के लोगों को चार धामों में दर्शन करने की अनुमति दी जाए। ताकि राज्य के भीतर लोगों को चार धाम यात्रा का लाभ मिल सके। अभी देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल के लोगों को छोड़ कर बाकि जिलों को मंजूरी दी जाए।