नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला के गोरीपोरा में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार का बुरा हाल है। शहीद हुए जवाब छुट्टी मनाकर लौट रहे थे। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 37 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में दो बिहार और तीन राजस्थान के लाल भी शामिल हैं।
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के जवान पंकज त्रिपाठी का परिवार शोक में डूबा।
आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर के सीआरपीएफ जवान रतन ठाकुर के पिता बोले, ‘मैंने भारत मां की सेवा में एक बेटा कुर्बान कर दिया, दूसरे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा। उसे भी भारत मां के लिए कुर्बान करने को तैयार। पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।’