राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में पांच दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया | समापन समारोह में निदेशक, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं यूसर्क (USERC) की प्रतिनिधि श्रीमती अनुराधा ध्यानी सहित कई अधिकारी मौजूद थे| पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं के मध्य सुगम डिजिटल पुस्तकों के निर्माण एवं सामग्रियों के विकास को बढ़ावा देना था | इस समारोह में देश के विभिन्न भागों से आए विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए | इस कार्यक्रम के समानांतर में आयोजित कार्यक्रम में वाचन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नवनियुक्त आकस्मिक वाचक कलाकारों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गए |
समापन समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक महोदय ने ई-पब (E-PUB) के इस प्रथम सी०आर०ई० (Continuing Rehabilitation Education) कार्यक्रम को आगे भी आयोजित किए जाने तथा प्रभावी रूप से ई-पब के प्रयोग को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजनों की बात कही |
उपरोक्त कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम था | देश के विभिन्न भागों से आए प्रशिक्षुओं ने संस्थान के निदेशक से अनुरोध किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया जाए क्योंकि गांव में रह रहे दृष्टिबाधित की शिक्षा हेतु इस तरह के सुगम में पुस्तकों की उपलब्धता उनकी शिक्षा को प्रखर रूप से अनु समर्थित करती है तथा उन्हें स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करने में मदद करती है |