Home अपना उत्तराखंड ये क्या! उत्तराखंड से नहीं यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं...

ये क्या! उत्तराखंड से नहीं यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हरीश रावत

846
SHARE
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन खुद वो किसी भी सीट पर दावेदारी करने से बच रहे हैं। दरअसल, पूर्व में नैनीताल लोकसभा सीट पर हरीश रावत की सक्रियता भर से ही नैनीताल सीट पर कांग्रेस के नेताओ के दावेदारी की लंबी फेहरिस्त सामने आ गई थी, जिसके चलते हरीश रावत को हरिद्वार की ओर रुख करना पड़ा था।
वहीं अब रावत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उत्तराखंड से लगी यूपी की मुजफ्फरनगर व सहारनपुर लोकसभा सीट से लड़ने की इजाजत मांग रहे हैं लेकिन फिलहाल हार के बदले जीत को अपना जवाब बताते हुए हरीश रावत लोकसभा 2019 में उत्तराखण्ड की पांचों सीटें किसी भी सूरत पर जीतने का दम भी भर रहे हैं।
हरीश रावत ने बताया कि वह पांचों सीटों से चुनाव लड़ेंगे जिसमें हरिद्वार भी शामिल है। 2019 में कांग्रेस को जीत हासिल करनी है।