Home अपना उत्तराखंड मुंबई के शख्स ने डायल की आरबीआई हेल्पलाइन, गंवाए 48,00 रुपये

मुंबई के शख्स ने डायल की आरबीआई हेल्पलाइन, गंवाए 48,00 रुपये

843
SHARE

भारतीय रिजर्व बैंक के एक हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना एक शख्स को काफी मंहगा पड़ गया। उसे 48,000 रुपये गंवाने पड़े हैं। यह शख्स मलाड का रहने वाला है और इनका नाम विजयकुमार मारवा है। हुआ कुछ यूं कि मारवा को अपना घर साफ करते हुए 7,000 रुपये की पुरानी करेंसी मिली। वह यह जानना चाहते थे कि इस राशि को बदली जा सकता है या नहीं।

इसके लिए मारवा ने अपने मोबाइल पर आरबीआई हेल्पलाइन ढूंढी। जिसमें नजर आए एक फर्जी नंबर पर उन्होंने फोन किया। धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने उनके बैंक अकाउंट में राशि जमा करने का वादा करते हुए उनसे बैंक का विवरण मांगा ताकि वह नोटों को उनके अकाउंट में जमा कर सके। ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी। जिसमें वन टाइम पासवर्ड भी शामिल था।

कुछ ही मिनटों में उसने मारवा के अकाउंट से 48,000 रुपये निकाल लिए। उन्हें जब इस बात का अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत की। 6 जनवरी को उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई। विशेषज्ञों के अनुसार धोखाधड़ी करने वाले वित्तीय संगठन बनकर पेश आते हैं और उन्होंने अपने नंबर को ऑनलाइन दर्ज किया हुआ है।

महाराष्ट्र के साइबर अधीक्षक बालसिंग राजपूत ने कहा, ‘साइबर अपराधियों ने हाल ही में इस नई तकनीक को अपनाया है। सर्च इंजन केवल इस बात की पुष्टि कर सकता है कि नंबर सही है या गलत। उन्हें इसे ठीक करना होगा। हम उन्हें एक बार लिख चुके हैं और दोबारा लिखकर उन्हें याद दिलाएंगे। लोगों को भी थोड़ा सावधान रहना चाहिए और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर नजर आने वाले नंबरों पर फोन करना चाहिए। हम पूरे राज्य में एंटी-फिशिंग सेल बनाने की योजना बना रहे हैं।