Home उत्तराखंड मिशन फाइट बैक सिखा रहा है महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर।

मिशन फाइट बैक सिखा रहा है महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर।

739
SHARE
उत्तराखण्ड विधानसभा में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आत्मरभा के लिए सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से मिशन फाइट बैक के माध्यम से 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ की गई जिसमें महिलाओं को आत्म सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम महिला, निर्भय महिला के रूप में तैयार किया जा रहा हैl उन्होंने कहा है कि मिशन फाइट बैक के माध्यम से 7 दिनों तक महिलाओं के आत्म रक्षा का प्रशिक्षण चलेगा जिसमें विधानसभा में कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैंl
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए, महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तो यह समाज भी सुरक्षित रहेगा। साथ ही कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी वही कानून और अधिकारों की भी जानकारी इस प्रशिक्षण वर्ग में दी जाएगी ।