Uttarakhand Police को मित्र पुलिस के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस विभाग में कई ऐसे ईमानदार छवि के पुलिसकर्मी भी हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड के मित्र पुलिस के नाम को सही साबित करने की मिसाल कायम की है।
आज उत्तरकाशी माघ मेला ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल दिनेश ध्यानी मेला परिसर में अपनी ड्यूटी पर सतर्क थे। ड्यूटी के दौरान उक्त कांस्टेबल को मेला परिसर में एक लावारिस पर्स मिला। जिसमें 1 मोबाइल OPPO , 1500 रुपये व अन्य सामान था। कांस्टेबल द्वारा उक्त पर्स के बारे मे जानकारी जुटाई गई तो यह पर्स आरती परमार w/o गिरवीर परमार ग्राम -पिपली किरूणा पट्टी धनारी का पाया गया। कांस्टेबल ध्यानी द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त महिला से सम्पर्क कर माघ मेला थाने मे बुलाकर महिला के खोये पर्स को लौटाया।
महिला तथा मेले मे आये अन्य मेलार्थियों द्वारा Uttarakhand Police की प्रसंशा की गयी।