Home अपना उत्तराखंड मिग-21 लड़ाकू विमान में बैठे CM त्रिवेंद्र, सामने आई तस्वीर

मिग-21 लड़ाकू विमान में बैठे CM त्रिवेंद्र, सामने आई तस्वीर

1936
SHARE
बता दें कि 2 दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को सौंपे गए अत्याधुनिक टैंक की सवारी की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लड़ाकू विमान में बैठकर अपना फोटो सेशन करवाया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 दिनों के प्रयाग दौरे पर गये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की।

इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने 2021 में होने वाले हरिद्वार में महाकुंभ के लिए सभी अखाड़ों को भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ इस दौरे में मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव उत्पल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।