इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश समेत कई विधायक मौजूद है।
बता दें मिशन 2019 को लेकर बीजेपी आलाकमान के निर्देश पर आगामी दो फरवरी को देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरिद्वार और टिहरी लोकसभा सीटों पर मंथन किया जाएगा।
इस सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। वहीं, इस सम्मेलन में 14 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया जा रहा है।