Home अपना उत्तराखंड बागेश्वर में गुलदार की खाल के साथ 02 गिरफ्तार।

बागेश्वर में गुलदार की खाल के साथ 02 गिरफ्तार।

886
SHARE

वन्य जीव अंग तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गये अभियान में उत्तराखण्ड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एस0ओ0जी0 एवं बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्ष्मी नारायण गोस्वामी पुत्र भगवान नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम तल्ला बिलोना बागेश्वर एवं पुष्कर सिंह पांडा पुत्र गोपाल सिंह पांडा निवासी भागीरथी मंडलसेरा बागेश्वर के कब्जे से 02 गुलदार की खाल बरामद की है। अभियुक्तों के विरुद्ध वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रूपये आकी गयी है।