बर्फबारी में फंसे सैलानियों के लिये देवदूत बने उत्तराखण्ड पुलिस के जवान

Uttarakhand Police को यूं ही मित्र पुलिस नहीं कहते, बल्कि कई ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार पुलिसकर्मी हैं जिन्होने इसे साकार किया है। कल मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी के राड़ी टॉप के पास गेवनेटी में गुजरात से ट्रैकिंग हेतु हरकी-दून जा रहे 12 सैलानियों का काफिला भारी हिमपात के दौरान बर्फ में फंस गया।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ब्रह्मखाल उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान मय पुलिस बल के मौके के लिए रवाना हुये किन्तु भारी बर्फबारी के कारण उनका वाहन मेहरगॉव मे फंस गया। विषम परस्थितियों के बावजूद भी ब्रह्मखाल चौकी मे नियुक्त इन कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना बर्फवारी के बीच मेहरगॉव से लगभग 10 कि0मी0 पैदल चलकर गेवनेटी के पास फसें गुजरात के 12 लोगों के क़ाफ़िले साथ ही वहाँ पर फंसे मोरी के 06 अन्य स्थायी निवासियों को रेस्कयू कर सकुशल बाहर निकाला और कस्बा ब्रह्मखाल लाकर होटलों में नाईट स्टे करवाया गया। पर्यटकों/मोरी के स्थानीय निवासियों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के इन जवानों का तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद किया गया।