उल्लेखनीय है कि प्रकाश उपाध्याय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में आर्टिस्ट के पद पर तैनात है, इस बार प्रकाश ने विश्व का सबसे छोटा शिप बनाने में रिकॉर्ड कायम किया है। जो 1.20 सेमी लम्बी लम्बी व 0.50 सेमी चौड़ी वाटर बोतल में डाला गया है, बोतल का मुंह का आकार 0.15 सेंटीमीटर है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे वर्ष 2018 के रिकॉर्ड में शामिल किया है। इससे पहले 1956 में ब्रिटेन के अर्थ वी पेडलर ने 2.3 सेमी लंबी और 0. 90 सेमी चौड़ी वह 0.20 से मुंह वाली कांच की बोतल में शिप मॉडल स्थापित करने का कारनामा किया था।
प्रकाश के नाम पहले से ही चार रेकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उनके हाथ से बनाई धार्मिक पुस्तक हनुमान चालीसा जिसका आकार 3x4x4 मिमी है। इसके अलावा 3x4x4 मिमी की हाथ से बनाई एक अन्य पुस्तक भी है, मिनियेचर चरखा जिसका आकार 150वर्ग मिमी है। साथ ही 5 मिली मीटर लंबी और 0.5 मिलीमीटर मोटी पेंसिल बनाकर भी प्रकाश ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
प्रकाश को पेंटिंग का भी ज़बरदस्त शौक है, इससे पहले मेरठ में तीन हजार पेंटरों ने विश्व की सबसे लम्बी पेंटिंग बनाकर चीन का रिकॉर्ड भारत के नाम कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। प्रकाश को अब तक दिल्ली की गांधी आर्ट गैलरी में सम्मान, नटराज कला रत्न सम्मान दिया जा चुका है, प्रकाश के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड , यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अशिष्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड, और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।