अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
देहरादून से अब जयपुर, अमृतसर और जम्मू के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, पढ़ें पूरा शेड्यूल

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जम्मू, अमृतसर और जयपुर शहरों के साथ सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमानों को हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं अमृतसर जाने वाली फ्लाइट में वह यात्री भी बनें।
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के 15 शहरों की हवाई सेवाओं के साथ जुड़ गया है। रविवार को तीन शहरों की हवाई सेवा शुरू होने के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट दस शहरों से सीधा और चार शहरों से कनेक्टिंग हवाई सेवाओं के साथ जुड़ गया है।
एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट का विमान जम्मू से देहरादून के लिए 10.25 बजे उड़ान भरेगा और 11.35 बजे जौलीग्रांट पहुंच जाएगा।