देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जम्मू, अमृतसर और जयपुर शहरों के साथ सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमानों को हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं अमृतसर जाने वाली फ्लाइट में वह यात्री भी बनें।
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के 15 शहरों की हवाई सेवाओं के साथ जुड़ गया है। रविवार को तीन शहरों की हवाई सेवा शुरू होने के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट दस शहरों से सीधा और चार शहरों से कनेक्टिंग हवाई सेवाओं के साथ जुड़ गया है।
एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट का विमान जम्मू से देहरादून के लिए 10.25 बजे उड़ान भरेगा और 11.35 बजे जौलीग्रांट पहुंच जाएगा।
जौलीग्रांट से अमृतसर के लिए 11.55 बजे उड़ान भरेगा। अमृतसर से देहरादून के लिए 12.55 बजे फ्लाइट उड़ेगी। इसी तरह देहरादून से जयपुर के लिए 2.05 बजे विमान उड़ान भरेगा। ये सभी उड़ाने दिन की ही होंगी।
देहरादून के लिए जयपुर से 6.50 बजे फ्लाइट मिलेगी। स्पाइस जेट का विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 8.20 बजे उतरेगा। निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट ये सेवा नियमित देगा।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पंतनगर, पिथौरागढ़, जम्मू, अमृतसर और जयपुर से सीधा जुड़ गया है।
इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गोवा, बंगलूरू और कोलकाता के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट से जुड़ा है। देहरादून से सीधी हवाई सेवाएं मिलने से राज्य के पर्यटन व्यवसाय को इसका लाभ मिलेगा। अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या 24 हो गई है। हवाई सेवाओं में इजाफा होने से राज्य के लोगों को आवाजाही में सुगमता हो रही है।