इस मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि देहरादून शहर की कानून व्यवस्था, स्ट्रीट क्राइम और महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पुलिसिंग करने की भी बात कही.
उत्तराखंड पुलिस की अधिकारी श्वेता चौबे 2002 बैच की यूपीएस पुलिस अफसर हैं. इससे पहले श्वेता चौबे सीओ मसूरी और हरिद्वार सीओ ट्रैफिक के अलावा एएसपी आपदा प्रबंधन में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी है